सबसे पहले : मैंने ये सब कब प्रयोग नहीं किया, मुझे जो जानकारी मिली ओ मैं यहाँ शेयर कर रहा हूँ | कृपया अपने विवेक से काम ले
अगर आपकी कुंडली में गुरु ग्रह का दोष है जिसके कारण आपकी शादी और भाग्य जैसी समस्याओं का सामना करना पड रहा है और यदि आपके अनूकुल स्थितियां होते हुए भी आपके विवाह में समस्या उत्पन्न हो रही है तो गुरुवार का दिन आपके लिए शुभ हो सकता है।
गुरु दोष के शान्ति के लिए गुरुवार को कुछ उपाय करें जिससे आपको अपने काम में सफलता जरुर मिलेगी, क्योंकि गुरुवार का दिन देवताओं के गुरु ब्रहस्पति देव का होता है।
गुरु आपके वैवाहिक और भाग्य का कारक ग्रह है। साथ ही यह दिन साई बाबा का भी होता है अगर आप उन्हे मानते हा तो उनकी भी पूजा कर सकते है। जानिए ऐसे उपाय के बारें में जिसे गुरुवार के दिन करनें से गुरु ग्रह के दोष दूर हो जाएगे साथ ही आपको धन-धान की प्राप्ति होगी।
·
गुरुवार के दिन नहाते वक्त अपने नहाने वाले पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करे इसके बाद "ऊं नमो भगवते वासुदेवाय"
का जप करते हुए केसर का तिलक लगाए और केले के वृक्ष में जल अर्पित हुए उसकी धूप- दीप से पूजा करे।
·
गुरुवार को सूर्योदय से पहले उठें। स्नान के बाद भगवान विष्णु के सामने घी का दीपक जलाएं। इसके बाद विष्णु सहस्रनाम का पाठ भी करें।
·
अगर आपकी कुंडली में गुरु का दोष हो तो हर गुरुवार को शिवजी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। इससे आपको काफी फायदा मिलेगा।
·
गुरुवार के दिन गुरु ग्रह शान्त करनें के लिए इस दिन व्रत रखें और पीले रंग के कपड़े पहनें। बिना नमक का बना खाना खाएं। कोशिश करें कि इस दिन अपने खाने में पीले रंग के पकवान जैसे कि बेसन के लड्डू,
आम आदि खाए।
·
गुरुवार के दिन गुरु बृहस्पति की मूर्ति या फोटो में पीले रंग के कपडें विराजित करें और पूजा करें। अपनी पूजा में पीले चावल, केसरिया चंदन, पीले फूल, प्रसाद में चाहे तो चने की दाल और गुड का इस्तेमाल करे यह शुभ माना जाता है औऱ पीलें की फलों को चढ़ाएं।
- रोजाना 108 बार गुरु मंत्र का जप करें- मंत्र- ऊं बृं बृहस्पते नम:।
- गुरुवार को ब्रहस्पति देव को प्रसन्न करने के लिए पीली वस्तुओं का ही दान किसी गरीब व्यक्ति या किसी मंदिर में जाकर करें।
- गुरुवार के दिन शाम के समय केले के वृक्ष के नीचे घी का दीपक जलाएं।
- गुरुवार के दिन या रोज अपने से बड़ो का या अपनें माता-पिता एवं गुरु के चरण छूकर आशीर्वाद प्राप्त लें।
- जिन व्यक्तियों को शीघ्र विवाह की कामना हों उन्हें गुरुवार को गाय को दो आटे के पेडे पर थोड़ा हल्दी लगाकर खिलाना चाहिए. तथा इसके साथ ही थोड़ा सा गुड व चने की पीली दाल का भोग गाय को लगाना शुभ होता है|
- गुरुवार की शाम को पांच प्रकार की मिठाई, दो छोटी इलायची और घी का दीपक को लेकर जल अर्पित करे ऐसा लगातार तीन गुरुवार करने से जल्द ही शादी का संयोग बनता है।
Comments
Post a Comment