हनुमान शाबर मंत्र (Hanuman Sabar Mantra)

Statutory Warning: Please do not try this without help of guru or expert, otherwise it may be harmful to you.
हनुमान शाबर मंत्र
मंत्रों की महत्ता के बारे में तो आप जानते ही हैं. हर बिगड़े काम को बनाने के लिए मंत्र मौजूद हैं. बस आपको उनका सही उच्चारण करना आना चाहिए. आज हम आपको 'हनुमान शाबर मंत्र' के बारे में बताएंगे. जानिए, हनुमान शाबर मंत्र क्या हैं? उसकी महत्ता क्या है और उनका उच्चारण कैसे किया जाता है?

किसने लिखें शाबर मंत्र

शाबर मंत्र अत्यधिक शक्तिशाली होते है और बहुत जल्द ही परिणाम लाते हैं. ऐसा माना जाता है की शाबर मंत्र गुरु गोरखनाथ जी और नवनाथ चौरासी सिद्धों ने लिखे थे. यह मंत्र आमतौर पर ग्रामीण भारतीय भाषाओं में हैं. हालांकि ये मंत्र हिंदू धर्म में ही नहीं बल्कि इस्लाम में और अन्य धर्मों में भी हैं. लेकिन ये बात भी सच है कि इन मंत्रों को सबसे पहले गुरु गोरखनाथ जी ने लिखा था.

शाबर मंत्रों का उद्देश्य

हनुमान शाबर मंत्र एक तरह का वशीकरण मंत्र होता है. शाबर मंत्रों से किसी भी व्यक्ति को उन्हें उपयोग में लेने से पहले सिद्धि हासिल करने के जरुरत नहीं होती है क्योंकि वे पहले से ही सिद्ध मंत्र हैं.

शाबर मंत्रों का उद्देश्य

सभी शाबर वशीकरण मंत्र अपने सपनों को पूरा करने के लिए या किसी उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए सीधे किसी पर नियंत्रण रखने के उपयोग में लाये जाते हैं. शाबर वशीकरण मंत्र विशेषज्ञ अपनी इच्छा के अनुसार आप के लिए शाबर मंत्र प्रदान कर सकता है. इतना ही नहीं, शाबर वशीकरण मंत्र विशेषज्ञ शाबर मंत्रों का उपयोग करने और उनका सही तरह से उच्चारण करने का दिशा-निर्देश भी देते हैं.

हनुमान मंत्र और शाबर मंत्र

हनुमान मंत्र और शाबर मंत्र, दोनों का ही प्रयोग वशीकरण के लिए किया जाता हैं. हनुमान मंत्र और शाबर मंत्र दोनों ही बहुत शक्तिशाली है. दोनों मंत्रों में केवल एक ही अंतर है, कि हनुमान मंत्र साधने के लिए सिद्धि‍ करना जरुरी है पर शाबर वशीकरण मंत्र के लिए सिद्धि‍ करना जरुरी नहीं हैं.

हनुमान मंत्र और शाबर मंत्र

हनुमान मंत्र और शाबर वशीकरण मंत्र में एक समानता भी है कि दोनों ही वशीकरण मंत्र विशेषज्ञ द्वारा दिशा-निर्देश दिए जाने के बाद ही सही तरह से उपयोग में लाए जा सकते हैं. वशीकरण मंत्र विशेषज्ञ मंत्र बताने के साथ-साथ हमें उससे सही तरीके से इस्तेमाल करने के निर्देश भी देते हैं.---- हनुमान मंत्र और शाबर वशीकरण मंत्र किसी और के ऊपर नियंत्रण रखने के लिए तभी सिद्ध किये जा सकते हैं जब इनका सही ढंग से इस्तेमाल किया जाए.

हनुमान शाबर मंत्र की ताकत

हुनमानजी , भगवान शिव का अवतार हैं. भगवान हनुमान के रूप में तेजी है जैसी तेजी हमारे मन में होती है क्यूंकि उनकी गति वायु देव की तरह हैं. भगवान हनुमान का अपनी इन्द्रियों पर पूरा नियंत्रण है जैसे वायु देव का. भगवान हनुमान बंदरों की सेना के महानायक हैं. वे भगवान राम के दूत के रूप में विख्यात हैं. वे अतुलनीय शक्ति का भंडार है. वे राक्षसों की ताकतों का नाश करते है और सभी खतरों से मुक्त करवाते हैं. शाबर हनुमान मंत्र दुश्मनों के द्वारा फैलाई गयी नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने की क्षमता रखता है.

कैसे करें हनुमान शाबर मंत्र का जाप

हनुमान शाबर मंत्र का जाप करने के लिए काला कपड़ा पहनकर शुक्रवार से शुरुआत करें. इस मंत्र की माला लें और उस माला का 5 बार जाप करें लगातार 5 दिन तक. साधना के अंत में भगवान हनुमान की पूजा और माला के लिए एक गढ्ढा खोदें और जमीन में ये माला डाल दें.

हनुमान शाबर मन्त्र

हनुमान जाग.---- किलकारी मार.---- तू हुंकारे.---- राम काज सँवारे.---- ओढ़ सिंदूर सीता मैया का.---- तू प्रहरी राम द्वारे.---- मैं बुलाऊँ , तु अब आ.---- राम गीत तु गाता आ.---- नहीं आये तो हनुमाना.---- श्री राम जी ओर सीता मैया कि दुहाई.---- शब्द साँचा.---- पिंड कांचा.---- फुरो मन्त्र ईश्वरोवाचा.----


Comments